भोपालमध्य प्रदेश

कुख्यात निगरानी बदमाश अवैध शराब की तस्करी करते किया गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में गुनगा थाने का निगरानी बदमाश और शराब तस्कर मुनीम दांगी

गुनगा थाना पुलिस की कार्यवाही

दिनेश कौशल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपाल के निर्देशन में कार्यवाही

प्रत्यंचा ब्युरो भोपाल भारत भूषण विश्वकर्मा

भोपाल । मुखबिर की सूचना पर भोपाल पुलिस लगातार सफलता अर्जित कर रही है, मजबूत सूचना तंत्र के सहयोग से पुलिस लगातार अपराधियों की धर पकड़ में जुटी है । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल के अनुसार मुखबिर द्वारा कटीघाटी हलाली डेम से अवैध शराब आने की सूचना प्राप्त हुई, मुखबिर की सूचना पर पुलिस दल ने तफ्तीश हलाली डेम मे पानी के रास्ते रायसेन की तरफ से एक नाव से आती टार्च की रोशनी नज़र आई । इस दौरान एक व्यक्ति नाव से एक-एक कर सात पेटी अवैध शराब की उतारकर झाडियो के पास छुपाकर रखता दिखा, पुलिस दल के पहुंचने पर उक्त व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया । मौके पर मौजूद पुलिस दल द्वारा पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम मुनीम दांगी और स्वयं को ग्राम सेमरीकलां का निवासी बताया । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल ने बताया कि मुनीम दांगी गुनगा थाना क्षेत्र का निगरानी बदमाश है, पुलिस दल द्वारा पेटियो को खोलकर देखा जिसमे सभी सात पेटियो मे अंग्रेजी एंव देसी शराब मिली । पुलिस के अनुसार आरोपी से कुल 61 लीटर शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत लगभग 29,670 रू. बताई जा रही है । पुलिस ने निगरानी बदमाश पर धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का मामला पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया है, आरोपी के विरूद्व लूट, चोरी, मारपीट, अवैध हथियार एंव अवैध शराब बेचने संबंधी दर्जन भर से अधिक अपराध पंजीबद्व है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close
%d bloggers like this: