कोई भी गरीब भूख से पीड़ित नहीं रहेगा – सांसद गुप्ता

• प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम शाउमू दुकान सहेली पर सम्पन्न
• कार्यक्रम के दौरान सांसद एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा 293 हितग्राहियों को राशन वितरण किया गया
• जिले में 462 उचित मूल्य दुकानों पर हुवे अन्नउत्सव के कार्यक्रम आयोजित
• जिले में अगस्त माह में 9 लाख 3 हजार 552 जनसंख्या योजना से होगी
चंदन गौड़
मंदसौर। प्रदेश के साथ-साथ जिले में 7 अगस्त को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत निशुल्क राशन वितरण का जिलास्तरीय कार्यक्रम शासकीय उचित मूल्य दुकान सहेली, सैय्यद नाहर रोड मंदसौर पर सांसद सुधीर गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन के साथ प्रारंभ किया गया। इसी के साथ संपूर्ण जिले में 462 उचित मूल्य दुकानों पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के संवाद को ऑनलाइन टेलीकास्ट के माध्यम से सुना। जिसका सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम के दौरान 293 हितग्राहियों को निशुल्क राशन वितरण भी प्रदान किया गया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत घोषित 25 पात्रता श्रेणी के सभी पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 10 किलो खाद्यान्न उपभोक्ता की सुविधा हेतु निशुल्क थेलों में भरकर एक साथ प्रदेश की 25435 राशन दुकानों से वितरित किया गया। यह लाभ अप्रैल 2021 से नवंबर 2021 तक प्राप्त होगा। जिले में 462 उचित मूल्य की दुकान संचालित हो रही है। जिसमे 377 सेवा सहकारी समितियों द्वारा संचालित हो रही हैं। वहीं 49 दुकाने महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित हो रही हैं एवं 36 दुकाने दुग्ध उत्पादन समिति वन समिति मार्केटिंग द्वारा संचालित हो रही है। अगस्त माह में जिले के 2 लाख 17 हजार 659 परिवारों को इसका लाभ प्राप्त होगा। वही 9 लाख 3 हजार 552 जनसंख्या इससे लाभान्वित होगी। जिले में 16767 अंत्योदय परिवार को इससे लाभ मिलेगा। इस कार्यक्रम में मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष शांतिलाल मालवीय सहित सभी जनप्रतिनिधि, कलेक्टर मनोज पुष्प, सीईओ जिला पंचायत कुमार सत्यम अधिकारी ग्रामीण जन एवं पत्रकार मौजूद थे ।