
नई दिल्ली। फेसबुक के इंडिया प्रमुख अजीत मोहन ने कहा है कि कंपनी की कंटेंट इन्वेस्टिगेशन टीम को ऐसी कोई सामग्री नहीं मिली है, जिस पर रोक लगाई जाए। अजीत मोहन कल कांग्रेस नेता शशि थरूर की अध्यक्षता वाली सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी संसद की स्थायी समिति के सामने पेश हुए थे। उन्हें नागरिक सुरक्षा के मुद्दे पर तलब किया गया था। समिति ने उनसे वॉल स्ट्रीट जर्नल’ में बजरंग दल को लेकर छपी रिपोर्ट के बारे में भी पूछा। जवाब में अजीत मोहन ने कहा कि फेसबुक की टीम ने बजरंग दल के कंटेंट को लेकर जो छानबीन की, उसमें उसे कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। इस लिहाज से उस पर रोक लगाने की वो जरूरत नहीं महसूस करते।
