उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के तीन बार विधायक रहे निवेन्द्र मिश्रा की मौत, परिवार सदमे में

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में जमीन के विवाद को लेकर पूर्व विधायक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पूर्व विधायक की मौत की खबर के बाद परिवारों ने जमकर हंगामा किया। उनके बेटे की भी हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस पड़ताल में जुट गई है।
जमीन का विवाद सुलझाने गए निघासन के पूर्व विधायक निर्वेन्द्र मुन्ना का रविवार को शव मिलने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। परिवार वालों ने बताया कि पूर्व विधायक की पीटकर हत्या का आरोप लगाया है। परिवार वालों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मामला तहसील पलिया के त्रिकोलिया पढुआ की है।
लखीमपुर खीरी की तहसील पलिया के त्रिकोलिया पढुआ में निघासन विधानसभा से निर्वेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना तीन बार के निर्दलीय विधायक रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक निर्वेन्द्र उर्फ मुन्ना अपनी जमीन को देखने गए थे । वहां पर इनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और विवाद बढ़ गया । बताते हैं कि बातचीत के दौरान दोनों में जमकर कहासुनी हुई। इसके बाद एक-दूसरे को दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की हुई। धक्का-मुक्की के दौरान निर्वेन्द्र मिश्रा गिर गए। इसके बाद उन्हें सीएचसी ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। एसपी ने बताया कि पूर्व विधायक के शरीर पर किसी तरह की कोई चोट नहीं पाई गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा।