खबर अयोध्या से

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में भूमि पूजन कार्यक्रम में मंदिर निर्माण आंदोलन के प्रमुख रहे लाल कृष्ण आडवाणी व एम एम जोशी के उपस्थित होने पर संशय की खबर
अनुभब अवस्थी सब एडिटर प्रत्यंचा
राम मंदिर आंदोलन के दो प्रमुख स्तंभ रहे बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हो पाने की संभावना नहीं है। सूत्रों के अनुसार टाइम्स ऑफ इंडिया को मिली जानकारी में राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरा भाजपा की अटल बिहारी बाजपेई की सरकार में पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी का अयोध्या आने का प्रोग्राम नहीं है। ये दो वह नाम हैं जो अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ स्थल पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए संर्घष करते रहे हैं ।
अयोध्या के राम मंदिर भूमि पूजन में शामिल होने वाले लोगों में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत विश्व हिन्दू परिषद नेता तथा मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, राम जन्मभूमि न्यास के हेड महंत नृत्यगोपाल दास शामिल हैं । अयोध्या में जगह जगह श्रीराम की दीवारों पर विशेष कलाकृतियां बनाने का काम किया जा रहा है । भूमि पूजन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जाएगा । इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश की जनता को संबोधन भी होगा ।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता व श्रीराम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन के लिए संर्घष करते रहे श्री लाल कृष्ण आडवाणी व मुरली मनोहर जोशी और अन्य उर्मदराज नेताओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए श्रीराम जन्मभूमि मंदिर भूमि पूजन का कार्यक्रम दिखाये जाने की व्यवस्था की गई है। सूत्रों के हवाले से यह बात सामने आई है।कि लगभग दस ऐसे प्रमुख नेताओं को सजीव प्रसारण दिखाया जा सकता है।
सूत्रों ने बताया कि ऐसे 10 बड़े नामों की सूची तैयार है जो अयोध्या तो नहीं आ रहे, लेकिन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भूमि पूजन का अयोध्या का कार्यक्रम देखेंगे और इस से जुड़ेंगे ।