नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती व सूर्य नमस्कार महायज्ञ समापन स्वास्तिक आकृति में

चंदन गौड़
गरोठ – ग्राम भारती चर्मणवती शिक्षा समिति जिला गरोठ द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर बरखेड़ा लोया में मेरा घर मेरा विद्यालय के अंतर्गतआज सूर्य नमस्कार महायज्ञ समापन व नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई l
सूर्य नमस्कार महायज्ञ 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद की जयंती से प्रारंभ होता है और समापन 23 जनवरी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर समाप्त होता है, समापन के दिन भैया बहनों को स्वास्तिक की आकृति मैं खड़ा रखकर सूर्य नमस्कार लगाए गए।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राधेश्याम पाटीदार (जिला समिति कोषाध्यक्ष ), प्रेम शंकर शर्मा (वरिष्ठ आचार्य) उपस्थित रहे अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद जी व नेताजी सुभाष चंद्र बोस का पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया अतिथि परिचय कक्षा अष्टम के भैया संदेश मीणा व स्वागत भैया दिलखुश गुर्जर और मनीष कछावा द्वारा किया गया अतिथि महोदय प्रेम शंकर शर्मा द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन के बारे में भाई बहनों को बताया गया कि किस प्रकार हमें यह आजादी मिली है, देश को स्वतंत्रता दिलाने में भारत मां के कई वीर सपूतों ने अपने प्राणों न्योछावर किया है ।
कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाचार्य गंगा प्रसाद व्यास के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ ।