मध्य प्रदेशसिंगरौली
NCL दूधिचुआ माइंस समीप मिला मानव का नर कंकाल, मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

मोहित दुबे सिंगरौली
सिंगरौली। दुधिचुआ माइंस समीप मिला नर कंकाल,पुलिस जुटी जांच में प्राप्त जानकारी के अनुसार जयंत चौकी क्षेत्र अंतर्गत दूधिचुआ माइंस के समीप नर कंकाल मिला है,आसपास के लोगो की सूचना पर मौके पर जयन्त पुलिस पहुच गई है। हालांकि अभी नरकंकाल की पहचान नही हो पाई है। जिले में इस तरह की घटनाओ पर नही लग पा रहा विराम,आये दिन हो रही हत्याएं। अब देखना यह होगा कि ये किस व्यक्ति का कंकाल है…?