एनसीसी अधिकारी धीरज शुक्ला ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी कामठी नागपुर के लिए हुए रवाना

चंदन गौड़ मंदसौर
मंदसौर । 5 मध्यप्रदेश इंडिपेंडेंट कंपनी नीमच के कमान अधिकार कर्नल शरद मोहन सिंह के नेतृत्व में एसडीपीएस स्कूल दलोदा में संचालित ट्रूप नंबर 167 एनसीसी के संचालन हेतु धीरज शुक्ला को सीधा कमीशन प्राप्त हुआ । जो कि एनसीसी सी सर्टिफिकेट पास करने के पश्चात बटालियन स्तर पर कमांडिंग ऑफिसर द्वारा इंटरव्यू लिया जाता है वह पास होने के पश्चात ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर साहब एवं डायरेक्टर जनरल भोपाल द्वारा इंटरव्यू लिया गया जिसमे पास होकर सीधा कमीशन प्राप्त किया । धीरज शुक्ला 14 सितंबर से 15 नवंबर 2020 तक आयोजित होने वाली ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी कामठी नागपुर मैं ट्रेनिंग लेंगे । जिसमें भारत के 17 डायरेक्टरेट से सभी राज्यों के चयनित अधिकारी ऑफिसर ट्रेनिंग के लिए पहुंचेंगे । 5 मध्यप्रदेश इंडिपेंडेंट इंडिपेंडेंट कंपनी बटालियन नीमच के कमान अधिकारी कर्नल शरद मोहन सिंह के आदेशानुसार दलोदा ट्रूप 167 के संचालन हेतु 2 माह हेतु चार्ज मंदसौर ट्रूप कमांडर जितेंद्र कनौजिया को दिया गया । 2 माह की अवधि के दौरान ट्रूप न.167 का संचालन कनोजिया के नेतृत्व में होगा। इस दौरान आज दिनांक 11 सितंबर 2020 को ट्रूप नंबर 167 का कनौजिया द्वारा चार्ज लिया गया । मैनेजर विपिन जैन ने कहा ने कहा ने कहा कि विद्यालय के लिए एक गौरव की बात है कि भारतीय सेना की दूसरी इकाई एनसीसी हमारे विद्यालय में संचालित है और बटालियन के द्वारा समय-समय पर आर्मी के जवानों वह अफसर द्वारा बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है जिससे बच्चे प्रेरित होकर भारतीय सेना में जाने के लिए प्रेरित होते हैं इसी प्रकार विद्यालय के एनसीसी अधिकारी धीरज शुक्ला का चयन नागपुर ट्रेनिंग सेंटर कामठी के लिए हुआ है यह गर्व की बात है । साथ ही विद्यालय एनसीसी अधिकारी धीरज शुक्ला के ट्रेनिंग चयन होने पर विद्यालय मैनेजर विपिन जैन, विद्यालय प्राचार्य श्रीमती आरती जैन, महाविद्यालय एनसीसी अधिकारी मेजर आरके व्यास, चीफ ऑफिसर वीरेंद्र तिवारी, मंदसौर जिला एनसीसी अधिकारी कैप्टन विजय सिंह द्वारा को बधाई दी गई एवं उज्जवल भविष्य की कामना की ।