प्रत्यंचामध्य प्रदेशसिंगरौली

जिले के नवानगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 8 वर्ष से फरार 5 हजार इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार

मोहित दुबे

सिंगरौली- सिंगरौली जिले में अपराधियों पर नकेल कसने और अपराध पर रोक लगाने के लिए सिंगरौली पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए स्थाई वारंटियों की धरपकड़ तेज कर दी गई है। सिंगरौली पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेन्डे व नगर पुलिस अधीक्षक देवेश पाठक के मार्गदर्शन में नवानगर थाना प्रभारी यूपी सिंह को एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब SC/ST एक्ट के 8 वर्ष से फरार चल रहे 5000 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

आपको बता दे कि- दीपक भारती उर्फ मटर उर्फ श्याम भारती पिता जयराम भारती उम्र 30 वर्ष निवासी अमलोरी बस्ती जो कि लगातार 8 वर्ष फरार चल रहा था पुलिस से बचने के लिए छत्तीसगढ़ में चोरी छिपे रहा करता था। जहाँ पुलिस द्वारा कई बार टीम भेजकर गिरफ्तार करने की कोशिश की गई लेकिन पुलिस के गिरफ्त में नही आ रहा था। वही आरोपी के ऊपर 5000 हजार का इनाम भी घोषित था ।

तभी मुखबिरों से सूचना मिली कि- स्थाई वारंटी आरोपी दीपक भारती घर आया हुआ है। जिसके बाद नवानगर थाना प्रभारी मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल टीम के साथ आरोपी के घर का घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया, आरोपी के ऊपर अपराध क्र 5512/2012 धारा 377 भादवि एवं 3(2-5) एससी/एसटी एक्ट का मामला पंजीबद्ध है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी- यूपी सिंह, उप निरीक्षक- सी०के०सिंह, सहायक उप निरीक्षक- नृपेन्द्र सिंह , प्रधान आरक्षक- उत्तम सिंह बघेल , जगदीश प्रजापति , आरक्षक- फूल सिंह व टुम्मन पन्द्रे की सराहनीय भूमिका रही।

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close
%d bloggers like this: