राष्ट्रीय बजरंग दल का कार्यकर्ता जोड़ो महाभियान प्रारम्भ

13 फरबरी से 30 अप्रैल तक दस हजार कार्यकर्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य
भोपाल ब्यूरो।
भारत भूषण

भोपाल। राष्ट्रीय बजरंग दल का कार्यकर्ता जोड़ो महाभियान राजधानी में 13 फरबरी से प्रारंभ होगा, अभियान 30 अप्रैल को सम्पन्न होगा। राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारी राजा भैया के अनुसार वीर सावरकर जिले में दस हजार नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस निमित्त संगठन इकाई की बैठक 13 फरबरी को छोला दशहरा मैदान में आयोजित की जाएगी, इस बैठक में राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांत अध्यक्ष कमलेश ठाकुर भी उपस्थित रहेंगे। कमलेश ठाकुर बैठक में सैकड़ों युवाओं को राष्ट्रीय बजरंग दल की सदस्यता देंगे।
घर घर जनसंपर्क कर रहे पदाधिकारी
संगठन के विस्तार और अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को जोड़ने के लिए अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के पदाधिकारी लगातार डोर टू डोर संपर्क कर रहे हैं। जनसंपर्क के इस क्रम में मोहल्लों बस्तियों में छोटी छोटी बैठकों के माध्यम से भी युवाओं को अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के विषय मे जानकरी दी जा रही है।