प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश

नपा मंदसौर ने कुछ नहीं किया काम वर्षा खत्म अब सड़कों पर उतरे और करें काम- कलेक्टर

•जिले में नपा मंदसौर के पास सबसे अधिक सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें लंबित


•साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न

चंदन गौड़


मन्दसौर | कलेक्टर गौतम सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने नगरपालिका सीएमओ मंदसौर को निर्देश देते हुए कहा कि अब वर्षा खुल चुकी हैं। अतः अब सड़कों पर उतर कर तुरंत काम शुरू करें। नगर पालिका के द्वारा नगर साफ-सफाई, पार्क मेंटेनेंस, तेलिया तालाब आदि सभी क्षेत्रों में कोई भी काम नहीं किया गया है। अब समय आ गया है, जब काम करने की बहुत आवश्यकता है। बिना काम किए टीएल बैठक में आकर फॉर्मेलिटी निभाना आवश्यक नहीं। सीएम हेल्पलाइन के संबंध में नगर पालिका मंदसौर के पास में जिले की सबसे अधिक शिकायतें लंबित हैं, जोकि अपने आप में लंबित शिकायतों में एक उच्च कीर्तिमान स्थापित कर रखा है। नगर पालिका मंदसौर के पास में वर्तमान में 302 शिकायतें लंबित हैं। जिसका अति शीघ्र समाधान होना चाहिए। सभी शिकायतें जन सामान्य से जुड़ी हुई हैं। मकान निर्माण के दौरान जितनी भी अनुमति प्रदान की जाती है उन मकानों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बना है या नहीं। उसकी भी जांच करें। अनुमति देने के पश्चात देखना भी बहुत जरूरी है। जिले में फायर ऑडिट की कार्यवाही करें। इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर आरपी वर्मा सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।
    जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अपने कार्य के प्रति गंभीर होकर सजगता के साथ कार्य करें। कार्य में गंभीरता बरते तथा किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें। अनुकंपा से संबंधित प्रकरण को तुरंत निपटाए। लोगों को परेशान न करें। उनकी मदद करें। ऐसे शिक्षक जो लंबे समय से नहीं पढ़ा रहे हैं या स्कूल नहीं आ रहे हैं। उन पर तुरंत कार्यवाही करें। जिले के कितने मदरसों में मध्यान भोजन जाता है। कितनों में नहीं जाता है। कितने मदरसे शासन से मान्यता प्राप्त है। जहां पर राशन पहुंचाया गया और किन-किन मदरसों में जो शासन से मान्यता प्राप्त नहीं है, लेकिन राशन पहुंचाया गया उसकी जांच करें। निर्माण कार्यों की अब साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। ऐसे सभी निर्माण कार्य जो 10 लाख से ऊपर के है तथा निर्माण कार्य चल रहा है। उनकी समीक्षा होगी। जिससे निर्माण कार्यों में तेजी आएगी। ऐसे सभी विभाग जहां पर 10 से अधिक महिला कर्मचारी है। वहां पर आंतरिक परिवाद समिति का गठन किया जाए। सभी नगर पंचायतों की भी एक बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें सभी नगर पंचायत अपनी-अपनी योजनाएं तथा क्या कार्य चल रहे हैं। इसके बारे में बताएंगे। उनके कार्य कब तक पूर्ण होंगे। इस संबंध में भी सभी से रिपोर्ट ली जाएगी।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: