प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश
उप चुनाव मद्देनजर नाहरगढ़ क्षेत्र निकला फ्लैग मार्च

चन्दन गौड़
मन्दसोर – नाहरगढ़ सहित कस्बे में शनिवार को विधानसभा उप चुनाव को लेकर पुलिस के जवानाें ने शांतिपूर्ण व भयमुक्त मतदान को लेकर फ्लैग मार्च निकाला। टीआई गिरिश जेजुलकर, एसआई सुरेंद्र सिंह सिसोदिया, एसआई विकास गहलोत नेतृत्व में सीआईएसएफ़, जवानों ने नाहरगढ़, क्यामपुर,रूपनी चोपटी कस्बे के पंचायत भवन से मुख्य मार्केट, सदर बाजार, होलीचौक, , आदी मार्गों से होते हुए फ्लैग मार्च निकाला।प्लेग मार्च के माध्यम से संदेश देने का प्रयास किया गया कि शांतिपूर्ण चुनाव को संपन्न कराने को लेकर प्रशासन की ओर से कोई कमी नहीं रखी जाएगी, प्लेग मार्च उद्देश्य चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना जनता को यह संदेश देना आम मतदाता भयमुक्त होकर मतदान करें।