आपसी रंजिश के चलते मल्हारगंज क्षेत्र में एक युवक की हत्या

अंकुल प्रताप सिंह वघेल
इंदौर शहर में अपराध के रोकथाम के लिए कमिश्नरी लागू किया गया लेकिन अब इस कमिश्नरी पर ही सवाल खड़े होते हुए नजर आ रहे हैं शहर में दिन-प्रतिदिन चाकू, लुटा पटा, हत्या ऐसी कई अन्य अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे।
कहने के लिए तो इंदौर पुलिस रातों के समय गस्त देती हैं, पर इन अपराधियों पर पुलिस का डर नाम तक देखने को नहीं मिलता..!
मामला मल्हारगंज थाने का है , आपसी रंजिश के चलते मल्हारगंज क्षेत्र में एक युवक की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई, वही बीच बचाओ में मृतक का एक साथी भी घायल हो गया , हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया । मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है ।

यह पूरी घटना इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र के कंडिलपुरा की है, जहाँ साहिल वर्मा, यश पटेल आपसी रंजिश के चलते साहिल व सोहेल नाम के युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर हमला कर दिया , जिसमें साहिल वर्मा और यश पटेल घायल हो गया, दोनों को एमवाय अस्पायल ले जाया गया जहाँ साहिल वर्मा की मौत हो गई , जबकि यश का इलाज जारी है । घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुँचे ।फिलहाल घटना के बाद से सभी आरोपी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है ।
राम कुमार वसुनिया , जांच अधिकारी मल्हारगंज थाना