इंदौरप्रत्यंचामध्य प्रदेश

सौ वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध श्री मांगीलाल मकवाना ने उत्साह से किया मतदान।

इंदौर। इंदौर जिले में आज संपन्न हुए पंचायत चुनाव में सभी वर्गों की हिस्सेदारी रही। मतदान में बुजुर्ग भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी उत्साह के साथ मतदान किया। इंदौर जिले के देपालपुर विकासखण्ड के ग्राम सगडोद में लगभग 106 साल के मांगीलाल मकवाना ने अपना मतदान किया। वे आजादी के बाद हुए सबसे पहले 1951 में भी मतदान कर चुकें है।
पहले मतदान से लेकर आज दिनांक तक वे लगभग सभी चुनावों में उन्होंने अपने मत का प्रयोग किया है। वे चाहे पंच, सरपंच हो या लोकसभा चुनाव सभी में उत्साह के साथ मतदान करते हैं। वे दूसरों के लिये प्रेरणा भी है। श्री मकवाना बताते है कि उनका प्रयास रहता है कि मैं बीमार रहूँ या अन्य कोई व्यस्तता मतदान जरूर करुँ। उनका कहा है कि मैंने आजादी के बाद सभी चुनावों में वोट डाले हैं। उन्होंने अन्य मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे भी चुनावों में मतदान जरूर करें। इसी तरह ग्राम दुधिया में 88 वर्ष के मांगीलाल बागड़ी सहित जिले के अन्य इसी आयु वर्ग के ऐसे बुजुर्ग भी रहे जिन्होंने अपने मतदाधिकार का उपयोग किया। इसी गांव की 20 वर्षीय राधा कौशल ने पहली बार मतदान किया। पहली बार मतदान के लिये वे बेहद उत्साहित थी। उसका कहना था कि अब मैं लोकतंत्र मजबूत बनाने के लिये पात्र हो गई हूँ। पहली बार मतदान करने से मैं खुश हूँ।

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: