Uncategorized

सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कांग्रेस ने हमेशा देशभक्तों के साथ दुर्व्यवहार किया

दिग्विजय सिंह के गोडसे पर बयान पर बोली साध्वी

कांग्रेस के नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को पहला आतंकवादी बताया है। उनके इस बयान पर भोपाल से भाजपा सांसद साध्‍वी प्रज्ञा सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने हमेशा देशभक्तों के साथ दुर्व्यवहार किया है। उन्होंने भगवा आतंक कहा। इससे बुरा और क्या हो सकता है। उन्होंने यह बयान तब दिया जब पत्रकारों ने उनसे दिग्विजय के इस बयान लेकर सवाल किया। इससे पहले 2019 के आम चुनाव में भी उन्होंने गोडसे को देशभक्त बता दिया था, उस बयान को लेकर उस समय सियासत कफी गरमा गई थी। अब एक बार फिर उनका बयान सुर्खियों में है। हालांकि इस बार उन्होंने गोडसे का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया है ।

वहीं कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने एक ट्वीट में लिखा “महामना मदन मोहन मालवीय जी जो कि महात्मा गॉंधी के अनुयायी व साथी रहे, जिन्होंने हिंदू महासभा स्थापित की, अखिल भारतीय कॉंग्रेस के ३ बार अध्यक्ष रहे आज उस हिंदू महासभा के लोग महात्मा गॉंधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को महामंडित कर रहे हैं!! शर्म करो। इसके पीछे किसका छुपा हुआ हाथ है?”

ग्वालियर जिला प्रशासन के दखल देने के बाद हिंदू महासभा ने ग्वालियर में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की ज्ञानशाला को मंगलवार को बंद कर दिया है। इस ज्ञानशाला की शुरुआत दो दिन पहले 10 जनवरी को ग्वालियर में हिंदू महासभा ने दौलतगंज स्थित अपने दफ्तर में की थी। इसकी जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने महासभा के पदाधिकारियों से बात की और उस इलाके में धारा 144 लगाकर उन्हें किसी प्रकार की शांति भंग नहीं होने देने का निर्देश दिया है।

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close
%d bloggers like this: