रेल्वे संसदीय स्थाई समिति की बैठक में शामिल हुई सांसद प्रज्ञा ठाकुर

भोपाल लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यों के लिए मांगा अनुदान
भारत भूषण
भोपाल । मंगलवार को नई दिल्ली में रेल्वे संसदीय स्थाई समिति की बैठक संपन्न हुई । इस बैठक में समिति की सदस्य भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर भी शामिल रहीं । बैठक के दौरान सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भोपाल लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए रेल मंत्रालय के समक्ष विभिन्न कार्यों के लिए अनुदान की मांग की । सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने बैठक में समिति के सामने हबीबगंज कोचिंग डिपो में अतिरिक्त कार्यभार को पूरा करने के लिए एक कैम टेक पिट लाइन, निशातपुरा डिवीजनल रेल्वे अस्पताल में चिकित्सा उपकरणों के उन्नयन, निशातपुरा डिवीजनल रेल्वे अस्पताल की नई विंग का निर्माण और कार पार्किंग क्षेत्र की व्यवस्था, प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 की ओर यात्री वाहनों के आवागमन के लिए परिचालित क्षेत्र में सुधार और स्टेशन भवन की बिजली सुधार, क्षेत्र प्रशिक्षण केन्द्र (एटीसी) का विस्तार, बहु अनुशासनिक प्रशिक्षण केंद्र, बरखेड़ी फाटक (एलसी नं 250) पर रेलवे ओवर ब्रिज, सुभाष नगर (एलसी नं 249) में रेलवे ओवर ब्रिज, निशातपुरा में रेलवे ओवर ब्रिज, संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन का दूसरा प्रवेश द्वार का विकास कार्य, निशातपुरा डिवीजनल रेलवे अस्पताल में उन्नयन के लिए अनुदान की मांग की । सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि निम्नलिखित कार्यों से यहां रेलवे मंडल का विकास होगा साथ ही सुविधाओं में भी बढ़ोत्तरी होगी ।