प्रत्यंचाभोपालमध्य प्रदेश

सांसद ने वितरित किए स्टीम उपकरण व सेनेटाइजर

जागरूकता और स्वच्छता से मिलता है उत्तम स्वास्थ: प्रज्ञा सिंह ठाकुर

भारत भूषण
भोपाल ब्यूरो

भोपाल । भाजपा की तेज तर्रार नेत्री और भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने उपनगर बैरागढ़ (संत हिरदाराम नगर) के फाटक रोड स्थित झुग्गी बस्ती में निवासियों को भाप लेने के उपकरण और सेनेटाइजर वितरित किए, इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पालन सुनिश्चित करते हुए वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर लोकसभा सांसद साध्वी प्रज्ञा ने लोगों से कोरोना से सतर्क रहने की अपील करते हुए सभी से मास्क लगाने और जनता कर्फ़्यू का पालन करने की बात कही । आमजनों में कोरोना के विषय में अधिक से अधिक जागरूकता की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि जागरूकता से व्यक्ति भ्रमित नहीं होता और अफ़वाहों पर भी ध्यान नहीं देता । उन्होंने स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही सांसद ने कहा कि स्वच्छता और जागरूकता को कोरोना के विरुद्ध प्रभावी और जरूरी बताया । सांसद ने राजधानी की जनता से हर हाल में शारीरिक दूरी बनाकर, मन की निकटता कायम करते हुए कोरोना को भगाने की अपील की है। इस अवसर पर उन्होंने कोरोना से निपटने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों को आमजनों के बीच रखा, मध्यप्रदेश में लागू की गयी योजनाओं को जनहितैषी बताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close
%d bloggers like this: