महल घुमाने के बहाने किशोर के साथ किया “कुकृत्य”
पुलिस के अनुसार स्मार्ट पार्किंग में काम करता है आरोपी
पूर्व मे लूट के आरोप मे भी जेल जा चुका है सलमान
भारत भूषण विश्वकर्मा प्रत्यंचा ब्युरो भोपाल
भोपाल । वैसे तो लगभग हर जुर्म के पीछे कोई न कोई कारण, उद्देश्य या लालच होता है, लेकिन कुछ अपराधो के पीछे अपराधी की कुत्सित मानसिक छुपी होती है । घिनौने अपराधों के अजीबोगरीब वाकये और किस्से दिमाग में अक्सर तैरते रहते हैं, और रह रह कर हमारी अंतरात्मा मष्तिष्क से कई प्रश्न करती है । पुराने भोपाल के थाना तलैया अंतर्गत गुरुवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया जिसमे आरोपी द्वारा एक किशोर के साथ कुकृत किए जाने की शिकायत पुलिस को प्राप्त हुई । दरअसल पेपर वितरण के दौरान आरोपी द्वारा किशोर को स्मार्ट पार्किग के चारों तरफ बने महल में घुमाने का झांसा दिया गया, किशोर को आरोपी ने महल में उपर के खण्डर में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती कुकृत्य किया । इस घिनौनी घटना के बाद तलैया पुलिस तत्काल सक्रिय हो अपराधियों की खोजबीन में जुट गई विवेचना के दौरान ही मुखबिर की सूचना पर आरोपी मोहम्मद सलमान को इकबाल मैदान इंडियन टी हाउस के पास से घेराबंदी कर पकड़ा गया । आरोपी पर धारा 377 भादवि 3/4 पाॅक्सो अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई सलमान पूर्व में भी चैन स्नेचिंग के मामले में वर्ष 2018 में जेल की हवा खा चुका है ।