उत्तर प्रदेश में मंत्री कमल रानी वरूण की कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु

कानपूर । कानपुर के घाटमपुर विद्यायक कमल रानी वरूण 18 जुलाई को कोरोना से संक्रमित पाई गई थीं ।कमल रानी वरूण का उपचार राजधानी लखनऊ के एसजीपीआई अस्पताल में चल रहा था ।
कमल रानी वरुण योगी सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री थीं। कमल रानी वरुण की तबीयत खराब होने के बाद उनका सैंपल जांच के लिए सिविल अस्पताल में भेजा गया था। रिपोर्ट आने के बाद उन्हें एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण के निधन के चलते उत्तर प्रदेश में रविवार को राजकीय शोक घोषित किया गया है । उत्तर प्रदेश सरकार में प्राधविक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण का रविवार को निधन हो गया । उनका अंतिम संस्कार कानपुर में आज ही किया जाएगा राजकीय शोक के दौरान राज्य में झंडा झुका रहेगा ।
मुख्यमंत्री आवास में कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण के निधन पर आयोजित शोक सभा में सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।कैबिनेट मंत्री कमल वरुण का निधन, दो हफ्ते पहले कोरोना पॉजिटिव हुई थी।कमल रानी वरुण 18 जुलाई को कोरोना संक्रमित पाई गई थीं । उनका इलाज लखनऊ के एसजीपीआई में चल रहा था, जहां रविवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली ।।
कमल रानी वरुण के निधन पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जाहिर किया है । मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश सरकार में मेरी सहयोगी, कैबिनेट मंत्री श्रीमती कमल रानी वरुण जी के असमय निधन की सूचना, व्यथित करने वाली है