अधिकारी और ठेकेदारों की मिलीभगत, बदनाम सरकार होती है – मंत्री कमल पटेल

नरसिंहपुर कलेक्टर पर बेअसर रहे मंत्री के निर्देश, संभागायुक्त जबलपुर को लिखी चिट्ठी
भारत भूषण
भोपाल । आपने कई जगह अपने कामों को लेकर चक्कर लगाते लोग और उनकी फरियाद को अनसुना करते अफसरों को देखा होगा, या अधिकारियों द्वारा कर्तव्यों का निर्वहन न करने के भी कई किस्से सुने होंगे । पर हालिया मामला जितना जुदा है उतना ही गंभीर भी है, जहां एक कलेक्टर ने मंत्री के निर्देशों को ही अनसुना कर दिया । दरअसल ये मामला तब खुला जब कृषि मंत्री कमल पटेल की एक चिट्ठी वीडियो के साथ वायरल हुई, जिसमे उन्होंने खुद 17 फरबरी को नर्मदा में चल रहे अवैध खनन पर सख्त कार्यवाही हेतु नरसिंहपुर कलेक्टर को निर्देश देने और कलेक्टर द्वारा समय पर निर्देश का पालन नहीं करने की बात कही है ।
आपको बता दें कि बहुत तेज़ी से वायरल हुई मंत्री कमल पटेल की ये चिट्ठी जबलपुर संभागायुक्त के नाम लिखी गई है, जिसमे उन्होंने जिला प्रशासन पर खनन माफिया से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कार्यवाही करने की बात भी कही है । इसके साथ ही वायरल हो रहे वीडियो में मंत्री कमल पटेल इसी खत पर चर्चा करते नज़र आ रहे हैं जिसमे उन्होंने अधिकारी ठेकेदार गठजोड़ की बात भी कुबूल की, मंत्री पटेल ने स्पष्ट कहा कि अधिकारी और ठेकेदार माल खा रहे हैं और बदनामी सरकार की हो रही है । खैर यहां तो मंत्री जी खुद के हुक्म की नाफरमानी और अवैध खनन से सरकार की किरकिरी होने से कलेक्टर पर भड़के हुए हैं, लेकिन आमजनों के कामों को रोज़ टालने की आदत पाल चुके अफसरों पर कौन भड़केगा, उनपर कार्यवाही के लिए कौन किसको लिखेगा ?