मंदसौरमध्य प्रदेश

मंत्री डंग ने चन्दवासा में स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन कर क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक ली

चंदन गौड़

मन्दसौर –नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा एवं पर्यावरण विभाग के मंत्री हरदीप सिंह डंग ने चंदवासा पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन किया एवं स्थानीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक ली। मंत्री हरदीप सिंह डंग चंदवासा पहुंचे तो नागरिकों ने उनसे उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन के निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल न रखे जाने की शिकायत की। इस मामले में मंत्री डंग द्वारा कलेक्टर मनोज पुष्प से चर्चा कर उन्हें भी इस मामले में कार्यवाही किये जाने को कहा। उन्होंने तत्काल मौके से ही संबंधित विभाग के इंजीनियर को कॉल कर निर्देश भी दिये और तुरंत इंजीनियर को निर्देशित किया कि वे भवन का अवलोकन करें और संबंधित ठेकेदार को भी नोटिस जारी करें। भवन निर्माण को तुरंत दुरुस्त कराएं, अन्यथा ठेकेदार पर कार्रवाई सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन कर उपलब्ध सुविधाओं को सतत रूप से प्रदान किए जाने के निर्देश दिए।
मंत्री डंग ने इस अवसर पर स्थानीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक लेते हुए कहा कि जब तक कोरोनावायरस समाप्त न हो जाए, तब तक हमें सजगता रखने की आवश्यकता है। हम मास्क का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। नागरिकों से अपील कि है कि बुखार आने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह अवश्य लें। स्थानीय अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की और तत्काल संबंधित जिम्मेदार अधिकारी को निर्देश दिए।

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: