मंत्री डंग ने सुवासरा में आम नागरिकों की ली बैठक

चंदन गौड़
आम नागरिकों को कोरोना कर्फ्यू के संबंध में सुझाव व मार्गदर्शन प्रदान किया गया
मन्दसौर –
नवीन एवं नवकरणीय तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री हरदीप सिंह डंग अपने गृह निवास सुवासरा में कोरोना कर्फ्यू के संबंध में आम नागरिकों के साथ एक विशेष बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने आम नागरिकों को कोरोना कर्फ्यू के संबंध में सुझाव प्रदान किये तथा उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने आम नागरिकों से विनम्र अपील करते हुए कहा कि सभी लोग कोरोनावायरस का अनिवार्य रूप से पालन करें। घर से अति आवश्यक होने पर ही निकले। जब भी घर से निकले मास्क अनिवार्य रूप से लगाये तथा किसी से बात करते वक्त सोशल डिस्टेंस का पालन करें। इसके साथ ही कोरोना से घबराने की आवश्यकता नहीं है। अगर कोई संक्रमित होता है तो तुरंत अस्पताल जाए तथा कोरोना का टेस्ट करवाये। उसके पश्चात व्यवस्थित ट्रीटमेंट शुरू करें। कोरोना को सकारात्मक मनोबल से ही हम लोग जीत पाएंगे। इसके लिए घबराने की आवश्यकता नहीं है। बैठक के दौरान अनुविभागीय अधिकारी सीतामऊ संदीप शिवा, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अधिकारी, कर्मचारी आम नागरिक उपस्थित है।