मंत्री डंग, सांसद गुप्ता एवं विधायक सिसोदिया ने मंदसौर से नीमच तक के लिए साइकिल रैली को गांधी चौराहा से रवाना किया

● मंत्री डंग ने साइकिल से 60 किमी की यात्रा 4:30 घंटे में पूरी की
चंदन गौड़
मन्दसौर | नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री हरदीप सिंह डंग, मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता, मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने मंदसौर से नीमच तक 55 किलोमीटर के सफर के लिए साइकिल रैली को गांधी चौराहा से रवाना किया। मंत्री डंग स्वयं साइकिल रैली के साथ साइकिल से रवाना हुए। इस अवसर पर कलेक्टर मनोज पुष्प, सीईओ जिला पंचायत गुप्ता, एडिशनल एसपी, मंदसौर एसडीएम, एनसीसी के अधिकारी व कर्मचारी, मुकेश काला, छात्र एवं पत्रकार गण उपस्थित थे।
इस अवसर पर मंत्री डंग द्वारा कहा गया कि मंदसौर से नीमच तक पर्यावरण संरक्षण एवं कोविड-19 टिकाकरण जन जागरूकता के लिए साइकल रैली का आयोजन किया गया है। इंदौर ग्रुप मुख्यालय ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एचआर देसाई (विशिष्ट सेवा मेडल) भारतीय सेना के निर्देशानुसार 5 मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी नीमच के कमान अधिकारी कर्नल शरद मोहन सिंह के नेतृत्व में मंदसौर से नीमच पर्यावरण संरक्षण एवं कोविड-19 टीकाकरण जन जागरूकता साइकल रैली 50 छात्र सैनिकों के साथ निकाली गई है। एनसीसी बहुत कुछ सिखाती है। हमें प्रेरणा देती हैं। एनसीसी को बहुत अच्छे से करना चाहिए। एनसीसी के माध्यम से देशभक्ति का जुनून भी जागृत होता है एवं साथ ही एक बेहतर अनुशासित जीवन की शुरुआत भी होती है।
सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा बताया गया कि एक समय आज का दिन काला दिवस के रूप में जाना जाता रहा है। आज के दिन ही आपातकाल लगा था। जिसके बारे में हम और आप सब जानते हैं, लेकिन एनसीसी के अधिकारियों व बच्चों ने आज के दिन पर्यावरण संरक्षण एवं कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में जन जागरूकता के लिए इस साईकिल रैली का आयोजन कर इस दिन को नई ऊर्जा के साथ शुरू किया है। एनसीसी जीवन में अनुशासन सिखाती हैं और हर एक व्यक्ति के अंदर अनुशासन होना बहुत जरूरी है।
विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया द्वारा कहा गया कि एनसीसी के माध्यम से साइकल रैली जो निकाली गई। यह पर्यावरण एवं कोविड-19 टीकाकरण के प्रति जन जागरूकता में बहुत ही कारगर साबित होगी। एनसीसी में बहुत अच्छे से समय देना चाहिए। साथ ही जीवन में मिसाल कायम हो इस तरह के काम करने चाहिए। साइकिल रैली के माध्यम से पर्यावरण को बचाने की पहल एक बहुत ही अच्छी सोच एवं शुरुआत है। अगर हम सभी मन में अच्छा संकल्प लें, तो बहुत कुछ अच्छा होता है। इसलिए मन में हमेशा अच्छे संकल्प लेना चाहिए।