प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश
मंत्री डंग ने कोरोना से मृत्यु हुए परिवार वालों से मुलाकात की

मन्दसौर -नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण विभाग के मंत्री हरदीप डंग ने प्रशासनिक अमले के साथ सुवासरा में अनाथ परिवारों से भेंट की जिसमे एक परिवार में माता पिता दोनों की मृत्यु हो जाने से परिवार को सामाजिक संस्था खाटूश्याम समिति के माध्यम से 21000 रुपये नगद की सहायता, फल एवं महिला बाल विकास विभाग की तरफ से पोषण आहार, खिलौने एवं राशन उपलब्ध करवाया गया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी सीतामऊ, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीडीपीओ एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
इसके साथ ही सुवासरा के स्वर्गीय घनश्याम दास बैरागी के परिवार को नगर परिषद सुवासरा द्वारा संबल योजना के अंतर्गत अनुग्रह सहायता राशि रुपए 2 लाख स्वीकृति आदेश और अंत्येष्टि सहायता राशि रुपए 5000 नगदी , 3 माह का राशन , बच्चो के लिए खिलौने , पोषण आहार घर दिया गया।