प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश
मंत्री डंग ने सीएम वेयर हाउस का शुभारंभ किया

चंदन गौड़
मन्दसौर –
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा एवं पर्यावरण विभाग के मंत्री हरदीपसिंह डंग ने तहसील सुवासरा के गांव लखवा में नवनिर्मित सीएम वेयर हाउस एवं सीएम वेयर हाउसिंग का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री डंग के द्वारा कहा गया कि सरकार के द्वारा लगातार विकास के कार्य किए जा रहे हैं। विकास के किसी भी कार्य में कोई भी कमी नहीं रहने दी जाएगी। नगरों के साथ-साथ ग्रामीण विकास में हर क्षेत्र में विकास किया जाएगा। उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ हर गरीब परिवार को प्राप्त करना चाहिए। उन्होने कुसुम “अ”, कुसुम “ब” एवं कुसुम स” योजना में किसानो को उनकी भूमि पर सोलर पैनल की स्थापना से होने वाले फायदों के बारे मे भी विस्तार से बताया गया।