प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश
मंत्री डंग ने नवीन जिला महिला थाना का शुभारंभ किया

• महिलाओं को अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए एक सशक्त माध्यम मिलेगा
चंदन गौड़
मंदसौर। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री हरदीप सिंह डंग ने जिला पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में नवीन जिला महिला थाना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तरह के नवीन थानों के निर्मित हो जाने से महिलाओं को अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए एक और सशक्त माध्यम मिलेगा। महिलाएं बिना किसी डर से आगे आ सकेगी तथा उन्हें समय पर न्याय भी मिलेगा। पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में महिला पुलिस थाना की स्थापना से महिलाओं से जुड़े अपराधों के निराकरण में और तेजी आएगी। शुभारंभ अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता, कलेक्टर मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी उपस्थित थे।