प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश

मंत्री डंग ने 4 करोड़ 82 लाख 92 हजार से निर्मित 4 आक्सीजन जनरेशन प्लांट लोकार्पण किया

• 289.44 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का भूमि पूजन किया, ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक बड़ा कदम – मंत्री डंग

चंदन गौड़

मन्दसौर | नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री हरदीप सिंह डंग ने सीतामऊ में 289.44 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का भूमि पूजन भी किया। मंत्री डंग द्वारा जिले में आज कुल 4 करोड़ 82 लाख 92 हजार से निर्मित 4 आक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण किया।

    नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री हरदीप सिंह डंग ने सीतामऊ में 47.80 लाख रुपये, सुवासरा में 48.56 लाख रुपये, शामगढ़ में 48.56 लाख रुपये एवं गरोठ 48.56 लाख रुपये की लागत से निर्मित आक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतामऊ में बनाया गया प्लांट के निर्माण में उपयोग की गई 40.80 लाख विधायक निधि से एवं 7 लाख सांसद निधि से प्रदान की गई है। सीतामऊ, सुवासरा, शामगढ़ एवं गरोठ में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट जो बनाए गए हैं। सभी विधायक निधि एवं सांसद निथि से बनाए गए हैं। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान वृक्षारोपण किया गया। सुवासरा में शिक्षकों के द्वारा 4 लाख 84 हजार की राशि दान दी गई है। इस राशि के अलावा जनभागीदारी के सहयोग से सोनोग्राफी मशीन लगवाई जाएगी। इस अवसर पर 56 आवासीय पट्टे भी मंत्री डंग द्वारा वितरित किए गए। सुवासरा में सामुदायिक भवन बनाया जाएगा। इस दौरान मंत्री डंग ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी तथा समस्या समाधान के लिए आश्वासन भी प्रदान किया। लोकार्पण अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक देवीलाल धाकड़, कलेक्टर मनोज पुष्प, मदन लाल राठौर, नानालाल अटोलिया, दिलीप सिंह तरनोद उपस्थित सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

    लोकार्पण अवसर पर मंत्री डंग द्वारा कहा गया कि विकास कार्य में किसी प्रकार की कमी आने नहीं दी जाएगी। विकास कार्य लगातार जारी रहेंगे। ऑक्सीजन प्लांट स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक बड़ा कदम है। कोरोना का खतरा अभी टला है, लेकिन खत्म नहीं हुआ है। तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती की दिशा में हमारा यह एक बड़ा प्रयास आज सफल हो रहा है। लेकिन मैं आप सभी से आग्रह करना चाहता हूं कि सुरक्षा और सावधानी बनाए रखें। कोविड-19 अभी पूरी तरह से गया नहीं है। इससे बचने के लिए सावधानी रखना बहुत जरूरी है। जिले में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन प्लांट निर्मित किए गए है। अब आक्सीजन के संबंध में किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नही है। जिले में पर्याप्त आक्सीजन प्लांट लगाए गए है। लेकिन उसके बावजूद भी सतर्कता एवं सावधानी रखना बहुत जरूरी है। मास्क के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है। तभी सुरक्षा होगा।

    इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा कहा गया कि वैक्सीनेशन के लिए सरकार के साथ-साथ प्रशासन के द्वारा भी भरपूर प्रयास किया जा रहा है। इस कार्य में मुख्यमंत्री चौहान के द्वारा भी अथक प्रयास किए जा रहे हैं। जिन लोगों ने वेक्सीन नहीं लगवाई है, वे सभी वेक्सीन लगवाए। वेक्सीन लगवाने से ही बचाव होगा। उन्होंने कहा कि सीतामऊ में सब्जी मंडी के और विस्तार के लिए कोटेशन मंगवाया गया है। लदुना एवं मोडी माता मंदिर के लिए जीर्णोद्धार का कार्य किया जाएगा। लदुना में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा।
 

Tags

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: