सभी टीम वर्क की भावना से कार्य करें – मंत्री देवड़ा

मल्हारगढ़, गरोठ, सीतामऊ में ब्लॉक स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक संपन्न
चंदन गौड़
मन्दसौर -वित्त एवं वाणिज्यकर विभाग, योजना व आर्थिक संख्यिकी विभाग के मंत्री जगदीश देवड़ा ने मल्हारगढ़, गरोठ, सीतामऊ में ब्लॉक स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी टीम वर्क की भावना से मिलकर कार्य करें तथा आम नागरिकों को अधिक से अधिक टेस्ट करवाने के लिए प्रेरित करें। साथ ही सभी व्यक्ति पूर्ण जिम्मेदारी के साथ में कार्य करें। कलेक्टर मनोज पुष्प को कहा कि किसी प्रकार की कमी होने पर तुरंत अवगत कराएं। जिसको तुरंत दुरुस्त किया जाएगा। सभी लोग मानवता को ध्यान में रखते हुए कार्य को प्राथमिकता प्रदान करें। गरोठ सिविल अस्पताल में भी जिला अस्पताल की तरह व्यवस्था करने के लिए कलेक्टर इस पर विशेष ध्यान देवें। ग्रामीण स्तर पर किया जा रहा सर्वे कार्य को और गंभीरता से लेते हुए संक्रमित मरीजों को सर्वे के माध्यम से निकालें तथा उन्हें दवाई किट उपलब्ध करवाएं। गरोठ क्षेत्र में और बेड बढ़ाने के लिए कार्य किया जाए। थर्ड लेयर को ध्यान में रखते हुए सर्वे कार्य लगातार जारी रखे तथा सभी व्यवस्थाएं समय से पहले पूर्ण करें। बैठक के दौरान वित्त एवं वाणिज्यकर विभाग, योजना व आर्थिक संख्यिकी विभाग के मंत्री जगदीश देवड़ा, विधायक देवीलाल धाकड़, कलेक्टर मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी सहित सभी जनप्रतिनिधि, अनुविभागीय अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा कहा गया कि ब्लॉक स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समिति कोरोना कर्फ्यू खुलने के संबंध में अपना अपना निर्णय प्रदान करें। कौन सी चीज पहले खोलनी है, कौन सी चीज बाद में खोलनी है। इस संबंध में राय प्रदान करें। जिसके आधार पर निर्णय लिया जाएगा।