प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश
मंत्री डंग ने शामगढ़ में किया शासकीय सिविल अस्पताल का भूमि पूजन

चंदन गौड़
•शामगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं में बढो़तरी होगी- मंत्री डंग
मंदसौर। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री हरदीप सिंह डंग ने शामगढ़ में लागत ₹10 करोड़ से निर्मित होने वाले 30 बिस्तरीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय शासकीय सिविल अस्पताल का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर माता स्वरूप कन्याओं के चरण पूजकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
मंत्री डंग ने कहा कि यह अस्पताल 2 साल में बनकर तैयार हो जाएगा। जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं में बढो़तरी होगी। जिसके चलते झालावाड़, मंदसौर जाने की बजाय शामगढ़ के शासकीय अस्पताल में उपचार हो जाएगा । इसके साथ ही उन्होंने बालिकाओं को लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र भी वितरित किए l इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिलाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, नर्स एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे ।