ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर दिया ज्ञापन


चंदन गौड़
गरोठ -गुरुवार सुबह 11बजे नगरवासी गरोठ रेलवे स्टेशन पहुचे जहाँ लोगो ने स्टेशन मास्टर सरवन अली को रेल मंत्री व रेलवे चेयरमैन के नाम ज्ञापन दिया ज्ञापन का वाचन करते हुए सुनील मिश्रा ने बताया कोरोना काल से पहले गरोठ स्टेशन पर 14ट्रेनों के स्टॉपेज थे जो अब कोरोना की आड़ में निजमुद्दिन इंटरसिटी को छोड़ सभी स्टॉपेज खत्म कर दिए है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है मिश्रा ने बताया अगर रेल प्रशासन 10 दिनों के भीतर यात्री गाड़ियों का स्टॉपेज मंजूर नही करता है तो 15 फरवरी से अनिश्चित बाजार बंद कर स्टेशन पर आंदोलन करना पड़ेगा ज्ञापन की खबर से पहले ही आरपीएफ थाना प्रभारी प्रताप सिंह गरोठ थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय सहित जीआरपी, आरपीएफ एमपी पुलिस के अधिकारी पहुँच गए थे
ज्ञापन में गरोठ पावर्टी रेलवे स्टेशन सहित अन्य गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे