प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश
मेघवाल समाज का सम्मान समारोह हुआ संपन्न

चंदन गौड़
मंदसौर। मेघवाल समाज विकास परिषद के तत्वाधान में रामदेव मन्दिर परिसर कचनारा में मेघवाल समाज विकास परिषद का सम्मान समारोह संपन्न हुआ जिसमे मेघवाल समाज के सभी वरिष्ठजनो कर्मचारियों का सम्मान किया गया साथ ही समाज मे अच्छा कार्य करने वाले पदाधिकारियो व युवाओ का भी सम्मान किया व छात्रावास योजना को लेकर गाव चलो घर चलो अभियान की शुरुवात की गई वही इस अवसर पर जिला युवा कार्यकारणी का विस्तार भी किया गया साथ ही परिसर मे वृक्षारोपण का कार्य भी समाज के द्वारा किया गया। समाज के शिक्षा के प्रति युवाओ के जागरूक किया जाए। हर गांव में नगर इकाई का घठन किया जाएगा, संस्कारित शिक्षा की ओर युवाओ को प्रेरित किया जाएगा कार्यक्रम का संचालन शांतिलाल पोखरवाल ने किया व आभार तहसील अध्यक्ष रामलाल बड़गोती ने माना। इस अवसर पर सभी युवा व वरिष्ठ समाजजन उपस्थित थे ।