प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश

नेशनल लोक अदालत की सफलता हेतु न्यायाधीशगण एवं अधिवक्तागण के साथ बैठक

चंदन गौड़

मन्दसौर |  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर विजय कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु ए.डी.आर. भवन, मंदसौर में समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवं अभिभाषकगण के साथ परिचर्चा का आयोजन किया गया। बैठक में प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर विजय कुमार पाण्डेय द्वारा उपस्थित समस्त न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण के साथ आवश्यक परिचर्चा कर 11 सितम्बर 2021 शनिवार को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरणों को अधिक से अधिक निराकृत किया जाने के संबंध में दिशा-निर्देश दिये। जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मो. रईस खान द्वारा उपस्थित अधिवक्तागण से भी विभिन्न राजीनामा योग्य प्रकरणों, क्लेम प्रकरणों एवं अन्य प्रकरणों को उपरोक्त नेशनल लोक अदालत के माध्यम से निराकृत किये जाने के संबंध में सहयोग प्रदान किये जाने हेतु अपील की। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विजय कुमार पाण्डेय विशेष न्यायाधीश अनीष कुमार मिश्रा, अध्यक्ष अभिभाषक संघ रघुवीरसिंह पंवार, कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश अधिकारी एवं अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।     

Tags

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: