आगामी त्योहार, कोरेना महामारी को लेकर बुढा चौकी पर शांति समिति की बैठक सम्पन्न
प्रत्यंचा ब्युरो मंदसौर चंदन गौड़

गरोठ – देश मे फेल रही कोरेना महामारी से पूरा देश लड़ रहा है इस महामारी से पूरे देश की जनता को बचाने के लिए शासन प्रशासन युध्द स्तर पर लगा हुवा है इसमें महत्वपूर्ण बिंदु केवल जनता को जाग्रत करने का हैं इसी को लेकर नारायणगढ थाना प्रभारी संजीव परिहार ओर बूढा चौकी प्रभारी गौरव लाड़ द्वारा बूढा चौकी पर वरिष्ठ ग्रामीणजनों की बैठक ली गई जिसमें जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार आगमी त्योहार किस प्रकार मनाये जाए के संबंध में जानकारी बताई गई ।थानाप्रभारी संजीवसिह परिहार ने बताया कि कोरोना महामारी को हमे फैलने से रोकना है और इससे सतर्क रहना है साथ ही क्षेत्र में हो रही हर समस्या से पुलिस विभाग को अवगत करा सकते है ताकि पुलिस विभाग आपकीं तुरंत मदद कर सके और यदि कही थाना क्षेत्र में कोई दुर्घटना हो जाती है तो 100 ,108 के अलावा पुलिस थाना या चौकी पर भी सूचित करें ताकि तुरंत मदद मिल जाये और थाना क्षेत्र में पूणतः शांति का माहौल बना रहे अतिव्रष्टि से भी हमे लड़ना है और यदि कई क्षेत्र में बाढ़ के हालात हो तो तुरंत सूचना करे ताकि हम सभी मिलकर समस्या का समाधान कर सके।बैठक में चौकी प्रभारी गौरव लाड़ ने बताया कि हमे महामारी के साथ क्षेत्र की समस्याओं से भी लड़ना है इसके लिए हमे सभी के सहयोग की आवश्यकता है और हमे साइबर क्राइम से भी अलर्ट रहना है यदि कोई व्यक्ति इसका शिकार हो जाता है तो तुरंत सूचित करें ताकि तुरंत एक्सन लेकर क्राइम होने से रोक सके और हम जनता की समस्या को दूर रखने के लिए ही है निसंकोच होकर बताइये हर समस्या को दूर किया जाएगा बैठक में थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार,चौकी प्रभारी गौरव लाड़,पंजाब नेशनल बैंक कर्मचारी,हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता,सरपंच सचिव,सहित सभी धर्म के वरिष्ठ जन उपस्थित थे।