विश्वकर्मा पूजा की तैयारी हेतु बैठक सम्पन्न

हर घर तिरंगा अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेगा विश्वकर्मा समाज
भारत भूषण
भोपाल। बीते रविवार को क्षेत्रीय विश्वकर्मा समाज समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक भगवान विश्वकर्मा पूजन महोत्सव एवं भव्य चल समारोह की रूपरेखा सहित हर घर तिंरगा घर घर तिंरगा अभियान मे समाज की भागीदारी पर चर्चा की गई।
समिति के अध्यक्ष महेश विश्वकर्मा ने बताया कि विगत कई वर्षों से भोपाल में भगवान विश्वकर्मा पूजन महोत्सव मनाया जा रहा है, इसी कड़ी में आगामी 17 सितंबर 2022 के विश्वकर्मा पूजन महोत्सव में भव्य चल समारोह को बनाने हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के समस्त पदाधिकारीयों ने अपने विचारों को एक दूसरे से साझा किया। बैठक में सह संयोजक बनाने, शोभायात्रा को भव्य और आकर्षक स्वरूप देने सहित आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव को लेकर घर-घर तिरंगा अभियान को लेकर भी चर्चा की गई। समाज के द्वारा घर-घर तिरंगा लगाकर स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में समिति के अध्यक्ष महेश विश्वकर्मा वरिष्ठ समाजसेवी लीला शंकर विश्वकर्मा कुट्टू भैया समिति के उपाध्यक्ष दयाराम कैलाश मालवीय प्रकाश विश्वकर्मा हरिओम विश्वकर्मा महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती हरि देवी विश्वकर्मा मोहनलाल विश्वकर्मा मनफूल विश्वकर्मा भारत विश्वकर्मा शंभू दयाल शर्मा सुनील विश्वकर्मा महेश विश्कर्मा धर्म नारायण विश्वकर्मा नीलेश विश्वकर्मा बब्लेश विश्वकर्मा डालचंद विश्वकर्मा एवं समस्त समिति के पदाधिकारी उपस्थित हुए मंच संचालन एवं आभार बलराम विश्वकर्मा द्वारा किया गया।