गरोठप्रत्यंचामध्य प्रदेश

मीणा समाज सेवा संगठन भानपुरा तहसील अध्यक्ष निर्वाचित

• रामेश्वर रावत व गोविंद मीणा बने मीणा समाज के भानपुरा तहसील अध्यक्ष

चंदन गौड़

गरोठ।मीणा समाज सेवा संगठन भानपुरा तहसील बैठक आज दुधाखेड़ी माताजी मीणा समाज निर्माण धर्मशाला में जिला अध्यक्ष डा दयाल रावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें मीणा समाज के आराध्य देव मत्स्य भगवान का पुजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया समाज के सभी वरिष्ठ जनों की ने अपने अपने सुझाव रखे व सर्व सहमति से संगठन को मजबुती देने के लिए नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे वरिष्ठ तहसील अध्यक्ष के पद पर रामेश्वर रावत हमीरगढ़ खेड़ा व युवा तहसील अध्यक्ष पद पर गोविंद मीणा कुकडेश्वरा को जिलाअध्यक्ष की अध्यक्षता में समाजजनों ने सर्वसहमति मनोनित किया गया जिला अध्यक्ष डा दयाल रावत व युवा जिला अध्यक्ष निलेश रावत ने दोनों नवनियुक्त तहसील अध्यक्ष को बधाई देकर उन्हें कार्यभार सोपा जो आगामी समय में अपने तहसील की समस्त कार्यकारीणी व गांव की बैठक का आयोजन कर ग्रामीण कार्यकारिणी का गठन कर विस्तार किया जावेगा।दोनों तहसील अध्यक्ष ने कहा की आगामी समय में युवाओ का ज्यादा से ज्यादा नेतृत्व देने , शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र मे कार्य करना प्राथमिकता रहेगी । समाजहित को सर्वोपरी रखते हुए तन मन धन से कार्य करेंगे ओर समाज को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे ।
माताजी धर्मशाला को लेकर भी चर्चा हुई,
जिसमे उपस्थित समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।
मीणा समाज सेवा संगठन की तरफ से कार्यक्रम का संचालन भवानी राम सर ने किया इंदर सिंह मीणा कैलाशपुर ने आभार व्यक्त किया एवं माताजी समिति की ओर से निर्भय सिंह रावत अध्यापक ने आभार व्यक्त किया।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: