प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश
प्रदेश एवं संभाग स्तर पर सर्वाधिक शिकायतें नगर पालिका मंदसौर में लंबित

कलेक्टर ने सीएमओ को पत्र जारी कर तत्काल निराकरण के लिए दिए सख्त व कड़े निर्देश
चंदन गौड़
मन्दसौर -कलेक्टर मनोज पुष्प ने नगर पालिका अधिकारी मंदसौर को 181 की शिकायतो का निराकरण न करने के संबंध में अत्यंत खेद जनक पत्र जारी किया है। पत्र जारी कर आदेशित किया है कि नगर पालिका मंदसौर के द्वारा 10 सीएम हेल्पलाइन की शिकायतो को बिल्कुल देखा ही नही गया। नहीं देखने के कारण यह शिकायतें L1 स्तर से L2 स्तर (उच्च स्तर) पर पहुंच गई। प्रदेश के साथ-साथ संभाग में सर्वाधिक शिकायतें नगर पालिका मंदसौर में निराकरण के लिए लंबित है। इन सभी शिकायतों के निराकरण के लिए कलेक्टर के द्वारा निर्देशित किया गया है। शिकायत निराकरण न करने के कारणों का स्पष्टीकरण तुरंत मांगा गया है।