

रायगढ़ प्रत्यंचा ब्यूरो चन्द्रिका भास्कर
एसपी श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा शनिवार शाम शहर एवं किरोड़ीमल क्षेत्र में भ्रमण कर लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया गया । किरोड़ीमल क्षेत्र में उनके साथ सी.एम.ओ. किरोड़ीमलनगर तथा थाना प्रभारी कोतरारोड निरीक्षक युवराज तिवारी भी उनके साथ थे । एसपी श्री संतोष सिंह द्वारा टी.आई. युवराज तिवारी को निर्देशित किया गया कि जिस प्रकार लगातार हाट बाजारों में लॉक डाउन का पालन कराया जा रहा है । उसी प्रकार क्षेत्र के सभी उद्योगों में भी मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो यह सुनिश्चित करें। क्षेत्र के जिंदल कंपनी में काफी संख्या में शिफ्ट में कर्मचारी कार्य करते हैं ऐसे में प्रबंधन को समझाइश देवें की शिफ्ट के समय भीड़ ना हो। कर्मचारी फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें , इस पर निगाह रखें साथ ही सभी उद्योगों में कार्यरत कर्मचारी व अधिकारी के लिए मास्क अनिवार्य हो । उद्योग के अंदर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है या नहीं ध्यान दिया जाए ।
उन्होंने कहा बताया कि जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन बढ़ाया गया है, व्यवस्था दुरुस्त रखी जानी है कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन का उल्लंघन करते मिले या वाहन व दुकानों की चेकिंग दौरान बहस बाजी करें तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें । उन्होंने कहा कि प्रशासन के आदेशानुसार निर्धारित समय तक वही दुकाने खुले जिन्हें परमिशन है, उसके बाद दुकानें नहीं खुलनी चाहिए। यदि दुकान खुली पाई जाये तो संबंधित पर कार्रवाई की जाए ।
आज थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न चेकप्वाइंट में बिना मास्क/ फेस कवर के घूम रहे 45 व्यक्तियों पर जुर्माना वसूल किया गया है । इसी प्रकार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत बिना मास्क/फेस कवर के के घूमते पाए गए लोगों पर चालानी कार्यवाही की गई है । आज हुए चालानी कार्यवाही में 150 व्यक्तियों पर सौ-सौ रुपए प्रति व्यक्ति जुर्माना वसूल किया गया है ।