शिवना नदी गहरीकरण व शुद्धिकरण अभियान के तीसरे दिन श्रम हेतु अनेक हाथ जुटे

• जिला एवं जनपद पंचायत ने किया श्रमदान
•मारवाड़ी युवा मंच, सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ सहित अनेक संगठनों ने की सहभागिता
चंदन गौड़
मंदसौर। शिवना नदी गहरीकरण व शुद्धिकरण अभियान के तहत आज तीसरे दिन शनिवार को जिला प्रशासन ,नगर पालिका प्रशासन के साथ मंदसौर नगर के अनेक सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने प्रातः 7:00 से 9:00 तक नदी से गाद एवं गंदगी निकालने हेतु हाथ बढ़ाएं। सुबह 7:00 बजे से ही शिवना नदी की छोटी पुलिया के समीप बड़ी संख्या में समाजसेवी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के नागरिकों के साथ साथ मातृशक्ति भी उपस्थित थी । जिन्होंने एक से डेढ़ घंटे तक श्रम किया। श्रम करने वाली संस्थाओं में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच , महिला शाखा, सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ , दशपुर जागृति संगठन , अग्रेसर सामाजिक संस्था, जिला पंचायत परिवार सहित अन्य संगठन से जुड़े प्रतिनिधि ओर समाजसेवी बन्धु, मीडिया परिवार तथा जिला प्रशासन की ओर से जिला पंचायत मंदसौर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार सत्यम, अनुविभागीय अधिकारी बिहारीसिंह , नगर पालिका सीएमओ प्रेम कुमार सुमन, सहित बड़ी संख्या में शासकीय अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।