प्रत्यंचा
मनोज तिवारी को मिली पी.एच.डी. की उपाधि


एस.आर. टी. एन. ई. एस. महाविद्यालय बरमान में पदस्थ मनोज तिवारी को हिन्दी-साहित्य विषय में रा.दु.वि.वि. जबलपुर द्वारा पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की गई है। मनोज तिवारी के शोध का विषय “नरेंद्र कोहली कृत उपन्यास तोड़ो कारा तोड़ो” का विश्लेषणात्मक अध्ययन रहा। उन्होने शोध कार्य डॉ. श्रीमति निशा तिवारी के निर्देशन में पूर्ण किया। समस्त महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा बधाई प्रेषित की गई है।