मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी और पंगा क्वीन (कंगना रनौत) को जन्म दिवस पर तोहफा, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता

अनुभव अवस्थी
23 मार्च को कंगना अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रही हैं। इससे पहले राष्ट्रपति फिल्म पुरस्कार की ओर से सोशल मीडिया पर जमकर पंगा लेने वाली मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी (कंगना रनौत) को बड़ा गिफ्ट मिला है।
सोमवार को 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की गई। दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘छिछोरे’ को सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म का पुरस्कार दिया गया है। इसके अलावा कंगना रनौत, मनोज वाजपेयी, धनुष को भी उनकी फिल्मों में अभिनय के लिए पुरस्कार दिए गए। इन पुरस्कारों की घोषणा गत वर्ष होनी थी लेकिन कोरोना के कारण घोषणा टाल दी गई थी। पुरस्कारों की घोषणा नेशनल मीडिया सेंटर में सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने की।
पिछले कुछ समय से कंगना रनौत लगातार सुर्खियों में बनी रही । सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से कंगना रनौत ने ट्विटर अकाउंट पर जमकर निशाना साधा और सोशल मीडिया पर एक्टिव रही। बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कही जानी वाली एक्ट्रेस कंगना रनोट ने आज फिर से ये साबित कर दिया है कि क्यों उन्हें इंडस्ट्री की क्वीन कहा जाता है।
सोमवार शाम को 67वें नेशनल अवॉर्ड की घोषणा होने के बाद कंगना रनौत ने अवॉर्ड मिलने के बाद अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने अपने फैंस, फ्रेंड्स, फैमिली, फिल्म की टीम और अवॉर्ड जूरी का आभार व्यक्त किया है। बताते चलें कि कंगना रनौत ने चौथी बार नैशनल फिल्म पुरस्कार अपने नाम किया है। उन्होंने फिल्म ‘मणिकार्णिका द क्वीन ऑफ झांसी’ का डायरेक्शन भी किया था।
सिने जगत में कंगना के लिए यह बड़ा मुकाम है क्योंकि वह शबाना आजमी के बाद दूसरी ऐसी ऐक्ट्रेस हैं जिन्हें सबसे ज्यादा बार नैशनल अवॉर्ड मिला है। शबाना को ‘अंकुर’, ‘अर्थ’, ‘कंधार’, ‘पार’ और ‘गॉडमदर’ जैसी फिल्मों के लिए सम्मानित किया जा चुका है तो वहीं कंगना को इससे पहले ‘क्वीन’ और ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस तो ‘फैशन’ के लिए बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
कंगना कल अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाली हैं और 23 मार्च को ही एक्ट्रेस अपने फैंस को एक तोहफा भी देने वाली हैं। कंगना रनोट की फ़िल्म थलाइवी का ट्रेलर 23 मार्च को एक्ट्रेस के जन्मदिन पर मुंबई और चेन्नई में रिलीज़ किया जाएगा। ‘थलाइवी’ तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और लीजेंड्री एक्ट्रेस जयललिता की बायोपिक है। थलाइवी कंगना की महत्वाकांक्षी फ़िल्मों में शामिल है। इस फिल्म के लिए कंगना ने अपने लुक पर भी बहुत मेहनत की है।
चार बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीत चुकी बालीवुड क्वीन कंगना रनौत को जन्म दिवस पर विशेष शुभकामनाएं।
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1373969980002291712?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1373969980002291712%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-318392962099946351.ampproject.net%2F2103060631004%2Fframe.html