मंदसौर देश मे लहसुन गार्लिक के मामले में सबसे बेस्ट ब्रांड बनेगा – कलेक्टर

एक जिला एक उत्पाद के संबंध में कलेक्टर ने ली बैठक
चंदन गौड़
मंदसौर – कलेक्टर मनोज पुष्प की अध्यक्षता में एक जिला एक उत्पाद के संबंध में विशेष बैठक आयोजित की गई। यह बैठक आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के क्षेत्र में विशेष सराहनीय कार्य करेगी। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि मंदसौर जिले की लहसुन गार्लिक देश में अपना कीर्तिमान स्थापित करेगी। मंदसौर लहसुन गार्लिक देश का सबसे अच्छा ब्रांड बनेगा। इसके लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। गार्लिक के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि गार्लिक की गुणवत्ता पर विशेष तौर पर ध्यान दिया जाए। गुणवत्ता के संबंध में किसी भी प्रकार से कंप्रोमाइज ना करें। गार्लिक स्वास्थ्य एवं एंटीबॉडी के रूप में काम करती है। गार्लिक का ब्रांड बने। विशेष तौर पर इस पर फोकस किया जाए। इस संबंध में किसानों से बैठक भी आयोजित करें। उनको इससे जोड़े एवं किसानों का साथ भी देवें। एक दूसरे की मदद करेंगे, तभी एक जिला एक उत्पाद के संबंध में अच्छा होगा। चेंबर वाला कोल्ड स्टोरेज बनाएं। इसके साथ ही सेंट्रल इंडिया लॉजिस्टिक हब से कैसे जुड़ सकते हैं। इस क्षेत्र में विशेष प्रयास करें। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।