मंदसौर एसडीएम बिहारी सिंह ने वीनस एलॉयज, दलौदा से 12 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर प्राप्त किये

प्रशासन ने अपील की अगर किसी के पास ऑक्सीजन सिलेंडर है तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें
चंदन गौड़
मन्दसौर – कोरोना महामारी के समय ऑक्सीजन सिलेंडर की जीवन रक्षा के रूप में बहुत ज्यादा आवश्यकता है। इस संबंध में जिला स्तर से प्रशासन द्वारा आदेशित भी किया गया है कि अगर किसी के पास आक्सीजन सिलेंडर है तो तत्काल उसकी सूचना दें या अस्पताल में जीवन जीवन रक्षा के रूप में उसका उपयोग करें। इसी क्रम में वीनस एलॉयज, दलौदा से 12 ऑक्सीजन गैस के खाली/ भरे सिलेंडर एसडीएम बिहारी सिंह के माध्यम से प्राप्त किए गए। इसके साथ ही एसडीएम मंदसौर को विनस अलॉयज द्वारा भरोसा भी दिलाया गया कि भविष्य में ऑक्सीजन सिलेंडर जैसे ही उपलब्ध होते हैं, तत्काल जीवन रक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए प्रशासन को उपलब्ध कराया जाएगा। जीवन रक्षा को हमेशा हमेशा के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे। सिलेंडर प्राप्त करने में मंदसौर एसडीएम बिहारी सिंह एवं दलोदा तहसीलदार मौजूद थे