प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश
सार्वजनिक हित में मंदसौर एसडीएम एवं तहसीलदार ने की बड़ी कार्यवाही

प्रतापगढ़ जाने वाले मुख्य मार्ग से महाराणा प्रताप चौराहे को जोडा जाएगा
चंदन गौड़
मन्दसौर -मध्यप्रदेश सरकार के मंशा अनुसार सार्वजनिक हित में मंदसौर एसडीएम बिहारी सिंह एवं तहसीलदार सोनी ने बड़ी कार्यवाही है। हीरालाल पिता गौरी शंकर राठौर का मकान खाली करवाया गया, जो पुरानी धान मंडी मंदसौर में स्थित था। इस मकान की वजह से महाराणा प्रताप चौराहा से प्रतापगढ़ रोड तक जाना बहुत कठिन कार्य था। इस मकान के खाली हो जाने से प्रतापगढ़ जाने वाले मुख्य मार्ग से महाराणा प्रताप चौराहे को जोडा जाएगा। इस मकान की वर्ष 2012 से शिफ्टिंग की कार्रवाई प्रचलित थीं। मकान की भूमि के बदले में नगर पालिका द्वारा मोतिया खाई मैं भूखंड दिया जा रहा है। यह कार्यवाही प्रशासन एवं पुलिस के द्वारा सामूहिक रूप से की गई है।