प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश
मन्दसौर एसडीएम व तहसीलदार ने ग्राम निपालिया में 2 करोड़ रूपये की बेशकिमती भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया

चंदन गौड़
मंदसौर। कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देश से ग्राम निपालिया मेघराज तहसील मन्दसौर की शासकीय सर्वे कमाक 92 बाह्य नजुल मद रकबा 0.20 हेक्टेयर भूमि जो फोरलेन से लगी हुई हैं। पर पिछले कुछ समय से बाहर से आए हुए 13 परिवारों के कुल 40 सदस्य झोपडी बनाकर अतिक्रमण कर निवास करने लगे थे। जिन्हें सूचना देकर मौके पर से हटाने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान मंदसौर एसडीएम, तहसीलदार मुकेश सोनी द्वारा उक्त अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही कर 2 करोड़ रूपये की बेशकिमती भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया।