मंदसौर पुलिस की मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही

थाना नारायणगढ बूढा चोकी की सक्रियता से 02 स्मैक तस्कर पकड़ाये , आरोपी तस्करों के कब्जे से 270 ग्राम अवैध स्मैक लगभग 2.7 लाख रूपये की जप्त की गई।
मौके से 02 आरोपी तस्करों को किया गया गिरफ्तार। घटना में प्रयुक्त सिल्वर रंग की सेंट्रो कार क्रमांक एमपी 13 सीए 0335 को भी किया गया जप्त
चंदन गौड़
मन्दसोर- जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के लिये सिद्धार्थ चौधरी पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर द्वारा मादक पदार्थ तस्करों पर कठोरतम कार्यवाही के लगातार निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए निरीक्षक अवनीश श्रीवास्तव, थाना प्रभारी नारायणगढ के कुशल नेतृत्व में बूढा चोकी प्रभारी गौरव लाड की टीम द्वारा मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही में 02 तस्करों से 270 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक कीमत 2.7 लाख रूपये की बरामद करने में मिली सफलता। बूढा चोकी प्रभारी गौरव लाड की टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुवे ग्राम बरखेडा वीरपुरिया फन्टा से कार क्र एमपी 13 सीए 0335 से हैण्ड ब्रेक के पीछे पावर विण्डो बटन के बाॅक्स के अन्दर स्कीम बनाकर अवैध मादक पदार्थ स्मैक भरकर ले जा रहे आरोपी मुमताज शाह पिता मेहबुब शाह फकीर उम्र 55 साल नि0 माल्याखेङी एवं अकील पिता भुरे खाँ मेवाती उम्र 44 साल नि0 नाहरसैय्यद दरगाह के पास मंदसौर को गिरफ्तार कर मौके से आरोपियो के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 270 ग्राम अवैध स्मैक जिसकी कीमत करीबन 02 लाख 70 हजार रुपये तथा तस्करी में प्रयुक्त उक्त कार को भी जप्त किया गया। घटना के संबंध में दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना नारायणगढ पर अपराध क्रमांकः- 293/20, धाराः- 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों से मादक पदार्थ स्मैक के स्त्रोत के संबंध में पूछताछ की जा रही है।