मंदसौर पुलिस की अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी,

चंदन गौड़
मन्दसौर-म0प्र0 शासन के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार संपूर्ण म.प्र. में अवैध शराब के भंडारण/विक्रय एवं तस्करी करने वाले अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उसी तारतम्य में मंदसौर पुलिस थाना वायडी नगर पर मुख्बीर सूचना प्राप्त हुई कि 02 व्यक्तियों के द्वारा नौगांवा तरफ से एक हुंडाई वेन्यू कार एमपी14 सीसी 8025 जिस पर की आगे एवं पीछे ’’प्रेस’’ का लोगो लगा है के द्वारा अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही हेतु वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में टीम गठित कर मुख्बीर द्वारा बताये गये स्थान पर मय फोर्स नाकाबंदी करते रेवास देवडा-नौगांवा रोड पर फायरिंग रेंज के सामने नाकबंदी के दौरान मुखबिर सूचना अनुसार नौगांवा तरफ से एक हुंडाई वेन्यू कार एमपी14 सीसी 8025 आई जिसे रोककर तलाषी लेने पर हुंडाई वेन्यू कार एमपी14 सीसी 8025 कार की डिक्की में, पिछली सीट पर एवं सीट के नीचे शराब की पेटियां रखी हुई मिली जो चैक करने पर बांसवाडा राजस्थान की 14 पेटी प्रिंस शराब, 08 पेटी राॅयल व्हिस्की, 01 पेटी काउंटी क्लब व्हिस्की तथा 04 पेटी राॅयल व्हिस्की पाउच की पाई गई । जो कुल 243 लीटर शराब कीमती 1,17,000 रुपये मय हुंडाई वेन्यू कार एमपी14 सीसी 8025 कीमती 9 लाख रुपये की मौके से जप्त की गई। तथा मौके से फरार आरोपीगण जितेन्द्र उर्फ सोनू निवासी पित्याखेडी एवं बलराम कुमावत निवासी नरसिंहपुरा मंदसौर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 251/21 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी सोनू आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति होकर पूर्व में भी अवैध षराब के भंडारण एवं षराब तस्करी जैसे अपराधों में संलिप्त रहा है।