तंत्र-मंत्र के नाम पर धोखाधडी करने वाले युवकों के विरूद्ध मंदसौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

चन्दन गौड़
मन्दसोर- जिले में तंत्र-मंत्र के नाम पर रूपये दुगुने करने का झांसा देकर 01 फरियादिया के साथ छल कपट कर 40 हजार रू ऐठने की 01 घटना सिद्धार्थ चौधरी, पुलिस अधीक्षक मंदसौर के संज्ञान में आई। घटना की गंभीरता को देखते हुये तत्काल थाना प्रभारी शहर कोतवाली को विधिसंगत कार्यवाही कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देषित किया गया था। सिद्धार्थ चौधरी, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर थाना प्रभारी शहर कोतवाली गोपाल सूर्यवंषी के कुशल नेतृत्व में तंत्र-मंत्र के नाम पर रूपये दुगुने करने का झांसा देने वाले 03 शातिर आरोपियों को पुलिस द्वारा धरदबोचा गया,मौके से तीनों आरोपियों से कुल 12 हजार की नगदी भी पुलिस के द्वारा बरामद की गई है। घटित घटनाक्रम के अनुसार सीतामऊ के फारूख नीलगर चाचा की दुकान पर फरियादिया की पहचान आरोपी परवेज खान निवासी बडी होली मन्दसौर से हुई थी, वही दुकान पर आरोपी परवेज खान ने फरियादिया से बोला तुम अपना नम्बर दो तुम्हारे फायदे का काम बताता हुँ तो फरियादिया ने मोबाईल नम्बर आरोपी परवेज को दे दिया। उसके बाद आरोपी परवेज खान ने फोन पर फरियादिया से 2-3 बार बात कर बहला फुसलाकर उसे दिनांक 11.10.2020 को मन्दसौर में पशुपतिनाथ मेला ग्राउण्ड में बुलाया जहां पर आरोपी परवेज खान एवं उसके साथी सद्दाम निवासी बडी होली मन्दसौर, फिरोज खान निवासी रियावन, मुईन नियारगर निवासी नाहर सैय्यद, आदिल गौरी निवासी शहर मन्दसौर तथा एक अन्य व्यक्ति जो पण्डित की तरह चोटी रखे था पहले से ही वहां मौजूद थे। फरियादिया के पहुंचने पर आरोपी परवेज ने फरियादिया से कहा की उसके पास एक बडा कछुआ है जिसकी पूजा-पाठ कर तंत्र-मंत्र से रूपये पैसे को दो गुना कर सकते है तुम पचास हजार रूपये लेकर कल यही आ जाना । दिनांक 12.10.2020 को करीब 04.30 बजे फरियादिया, सीतामऊ के दुकान वाले फारूक चाचा के साथ चालीस हजार रूपये लेकर पशुपतिनाथ मेला ग्राउण्ड मे आई वहां सभी 06 आरोपी जो पूर्व दिवस में भी थे, वहां मौजूद थे। तब फरियादिया ने फारूक चाचा के सामने चालीस हजार रूपये आरोपी परवेज खान को दे दिये उसके बाद सपाम, फरियादिया से बडी सादडी जाकर कछुवा लेकर आने की बोलकर रात 10.30 बजे आया एवं फरियादिया को सुबह आने की बोला, सुबह जब फरियादिया ने आरोपी परवेज को फोन लगाकर अपने पैसे मांगे तो परवेज इधर – उधर कि बाते कर गुमराह करने लगा एवं पैसे देने से मना कर दिया। इस पर समस्त आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांकः- 485/20, धाराः-406, 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाकर थाना षहर कोतवाली के द्वारा सरगर्मी से आरोपियों की तलाश शुरू की गई। दौराने विवेचना आरोपी परवेज पिता भुरा शाह को पशुपतिनाथ छोटी पुलिया के पास से गिरप्तार किया गया। जिससे एक कार्बन कम्पनी का मोबाईल एवं उसके हिस्से मे आए 5000 रुपये जप्त किए गए उसके बाद आदिल मोहम्मद पिता फिरोज उम्र 20 साल निवासी नालबंद चैक मन्दसौर को उसके निवास स्थान से गिरप्तार कर उसके हिस्से मे आए 2000 रुपये मुताबिक उससे जप्त किए गए एवं मोईन उर्फ मोईज्जम पिता फकीर नियारगर उम्र 25 साल निवासी इन्द्रा कालोनी मन्दसौर मस्जिद के पास से गिरप्तार कर उसके हिस्से मे आए 5000 रुपये उससे जप्त किए गए। घटना में फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।