क्राइमप्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश

मंदसौर पुलिस की अवैध हथियार तस्करों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही

• 02 आरोपियों के कब्जे से 08 देशी
कट्टे 12 बोर 03 देशी पिस्टल जप्त

चंदन गौड़।

मंदसौर। सिद्धार्थ चौधरी पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण करने एवं उनके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को लगातार निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 04.08.21 को पुलिस थाना वायडीनगर द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए मुल्तानपुरा फंटे से आरोपी सनद पिता रमेशचंद्र राठौर उम्र 43 निवासी बड़नगर उज्जैन के कब्जे से 01 देशी पिस्टल मय 03 राउण्ड के जप्त की गई व भूनियाखेड़ी फण्टे से आरोपी गौरव पिता कांतिलाल कैथवास उम्र 21 साल निवासी रेलवे कालोनी पिपलियामण्डी से 01 देशी पिस्टल मय 02 राउण्ड के जप्त की गई। पुलिस द्वारा आरोपी सनद पिता रमेशचंद्र राठौर निवासी बड़नगर जिला उज्जैन से पूछताछ के दौरान आरोपी की निशांदेही से उसके घर से 08 देशी 12 बोर के कट्टे मय राउण्ड तथा 01 देशी पिस्टल मय राउण्ड जप्त किये गये। दोनों प्रकरणों में थाना वायडीनगर पर अप0 क्र0 440/21, 441/21 धारा 25,27 आम्र्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये हैं। गिरफ्तारषुदा आरोपियों से अवैध हथियारों के स्त्रोत के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपी सनद पिता रमेशचंद्र राठौर के विरुद्ध पूर्व में थाना दलौदा के चिन्हित अप0 क्र0 03/21 धारा 302 भादवि, 25, 27 आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध होकर वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है तथा बड़नगर जिला उज्जैन में भी वर्ष 2014-15 में आरोपी सनद से 02 पिस्टलें बरामद हुई थीं। इसके अतिरिक्त आरोपी गौरव थाना पिपलियामण्डी के विरुद्ध थाना पिपलियामण्डी पर अप0 क्र0 10/21 धारा 376(2)एन भादवि का पंजीबद्ध है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: