मंदसौर पुलिस थाना शहर कोतवाली को मानसिक रूप से कमजोर 08 वर्ष के नाबालिग बालक का अपहरण कर ले जाने वाली महिला आरोपिया को अपराध पंजीबद्ध होने के कुछ ही घंटो के भीतर गिरफ्तार कर आरोपिया के कब्जे से बालक को दस्तयाब करने मे मिली बडी सफलता

चंदन गौड़
मंदसौर-
दिनांक 27.03.2021 को फरियादिया माता के द्वारा थाना कोतवाली पर सूचना दी गई कि दिनांक 26.03.2021 को उसे एक महिला मिली उसके द्वारा बताया गया कि उसके लडके की शादी जावरा फाटक रतलाम मे है,जिस हेतु उसे शादी मे कार्य करने हेतु फरियादिया एवं उसके पति की आवष्यकता है। जिस हेतु उक्त आरोपिया द्वारा फरियादिया एवं उसके पति को रतलाम ले जाने की बात कही। तत्पष्चात फरियादिया एवं उसके पति उनके काम पर चले गये एवं उनका मानसिक रूप से विक्षिप्त नाबालिग बालक मोहल्ले में ही खेल रहा था। किंतु शाम को फरियादिया के काम से घर वापस लौटने पर उसे उसका बालक घर पर नही मिला जिसकी आस पडोस में तलाश करने पर पडोस के द्वारा बताया गया कि सुबह जो महिला काम के बहाने मिलने आई थी उसके द्वारा ही बालक को ले जाया गया है। फरियादिया की रिपोर्ट पर से तत्काल आरोपिया कि विरूद्ध थाना शहर कोतवाली पर अपराध क्र 230/21 धारा 363, 365 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अपहृत बालक को अपराध पंजीबद्ध होने के कुछ ही घंटों में उक्त आरोपिया के कब्जे से महू गांव जिला इंदौर से दस्तयाब करने में मंदसौर पुलिस थाना कोतवाली को बड़ी सफलता मिली है।