मंदसौर पुलिस दुवारा चोरी की वारदातों को लेकर का किया खुलासा

अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश,
म0प्र0 एवं राजस्थान में देते थे चोरी की वारदातों कों अंजाम,
गिरोह के 03 सदस्य पुलिस की गिरफ्त में
02 फरार सदस्यों की तलाश जारी।
गिरोह से कुल 29 लाख की चोरी के का हुआ खुलासा।
गिरोह द्वारा कुल 08 चोरियों को अंजाम देना किया कबूल, 08 चोरियो में से 03 पिकअप वाहन को भानपुरा, पिपलियामंडी के काचरिया चंद्रावत तथा भीलवाडा से चोरी करना कबूल किया। इसके अतिरिक्त गिरोह द्वारा भैस चोरी की वारदातों को भी अंजाम देना कबूल किया गया। आरोपियों से चोरी के हिस्से के 86,500 रू की नगदी भी हुई बरामद।
चंदन गौड़
मन्दसौर – फरियादी मुबारिक पिता रफीक सुसाडिया जाति मुसलमान उम्र 40 साल निवासी मुल्तानपुरा ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 24-04-21 को शाम के सात बजे फरियादी मुबारिक ने उसके खेत पर दो भैंसे एवं एक पाडी को बाडे में बांध कर मेरी स्वर्गीय मां के दसवे की फातिया होने से मुल्तापुरा स्थित अपनी मां के घर आ गये थे। सभी लोग राञि में स्वर्गीय मां के दसवे की फातिया में शामिल मिल थे,परिवार का कोई भी व्यक्ति राञि में खेत पर नहीं गया था। अगली सुबह जब फरियादी मुबारिक खेत पर पहुंच के देखता है कि कच्चे मकान के बाडे में उसकी दोनों भैंसे व पाडी नही थी। फरियादी के द्वारा आसपास काफी तलाश करने पर उसकी दोनों भैंसो का व पाडी के बारे मे कोई जानकारी नही मिली। फरियादी मुबारिक के द्वारा यह तथ्य बताया गया कि शनिवार के दिन फरियादी एवं उसके लडके शाहरूख ने उसी के गांव के सानू पिता रहीम कोडा निवासी मुल्तानपुरा, समीर पिता अब्दुल सलाम मथारिया निवासी मुल्तानपुरा, आशिक पिता मुबारिक टांडिया निवासी मुल्तापुरा तथा एक अन्य व्यक्ति, उक्त सभी को शनिवार के दिन अपने खेत के आसपास एक लाल रंग की पिक-अप वाहन के साथ बिना कारण के घूमते हुये देखा था मुझे शंका है कि मेरे खेत पर बने कच्चे मकान के बाडे में से उपरोक्त सभी लोग मेरी दोनों भैसे व पाडी को चोरी कर ले गये है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना वायडी नगर पर अपराध क्रमांक 238/21 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में संजीव सिंह परिहार, चौकी प्रभारी मुल्तानपुरा एवं उनकी टीम के द्वारा फरियादी के द्वारा बताये गये संदेहियों सानू पिता रहीम कोडा निवासी मुल्तानपुरा,अंसार उर्फ अंछू पिता सलामुद्दीन निवासी बोतलगंज एवं सलीम पिता हुसैन उम्र 30 साल निवासी आलोट थाना आलोट रतलाम को भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार कर कडाई से पूछताछ करने पर आरोपियों के द्वारा 08 चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया। गिरफ्तारशुदा आरोपियों के कब्जे से चोरी के हिस्से के 86,500 रू नगदी जप्त की गई। आरोपियों की निशानदेही पर 02 फरार आरोपियों की तलाश जारी है।